रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)आज देर शाम जितोली पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पर टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ उपचार के लिए लाया गया। जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया गया है। 108 वाहन में सेवा दे रहे विनय सिंह बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि जीतोली पेट्रोल पंप के समीप एक दुर्घटना हो गई है वे 108 वाहन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। और उनके द्वारा घायल अवस्था में पड़े हिमांशु सिंह पुत्र जय सिंह को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया। जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बताया की पाबौ पुलिस को सूचना मिली कि जीतोली पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पर टक्कर मार दी है उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, इसके साथ ही 108 के माध्यम से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ भेजा गया । उन्होंने बताया कि घायल हिमांशु जो की पाबौ की ओर से अपने गांव जीतोली जा रहा था को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की धड़कन पुलिस द्वारा की जा रही है उन्होंने कहा कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।