रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/ जनपद की पाबौ पुलिस में तैनात कांस्टेबल रविंद्र भट्ट ने एक बार फिर से मित्र पुलिस की भूमिका निभाई। रविंद्र भट्ट ने खोए हुए मोबाइल को उसके स्वामी तक पहचाने में अपनी भूमिका निभाई। विगत दिन सुबह टहलने जा रहे कांस्टेबल रविंद्र भट्ट को रास्ते में एक एंड्राइड मोबाइल सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। जिसको उन्होंने कब्जे में लेकर फोन स्वामी की पड़ताल शुरू कर दी । काफी प्रयास के बाद उन्हें पता चला कि यह मोबाइल फोन लखनऊ से विकासखंड पाबौ के बेला गांव पहुंचे आशा देवी के लड़के का है जिसको उन्होंने मोबाइल में संपर्क कर फोन स्वामी को सौंप दिया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर फोन स्वामी द्वारा जनपद व पाबौ पुलिस की जमकर सरारा की गई।