रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पैठाणी(पहाड़ ख़बरसार)जनपद पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र में संचारित कलावती मेमोरियल हाई स्कूल से 20 बच्चों का चयन दीनदयाल स्पर्श योजना 2023 के लिए किया गया है। इस योजना के तहत जनपद के 35 बच्चों का चयन हुआ है जिनमें से अकेले 20 बच्चों का चयन कलावती मेमोरियल हाई स्कूल पैठाणी से हुआ है जिसके बाद स्कूल प्रबंधन फुला नहीं समा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश नोडियाल ने बताया की विद्यालय में लगातार बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया जाता है

इसके साथ ही बच्चों को स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए अलग से पढ़ाया भी जाता है जिसका परिणाम है कि दीनदयाल स्पर्श योजना 2023 के लिए जनपद पौड़ी के 35 बच्चों में से अकेले 20 बच्चों का चयन उनके विद्यालय से हुआ है। सहायक अध्यापिका प्रीति नोडियाल ने बताया कि उनका प्रयास रहता है कि बच्चों को लगातार स्कूली शिक्षा के साथ प्रतियोगिता शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया जाए। जिसका परिणाम दीनदयाल स्पर्श योजना में दिखाई भी पड़ रहा है उन्होंने कहा कि उनका व स्कूल प्रबंधन का लगातार प्रयास रहता है की बच्चों को खेलकूद, प्रतियोगिता परीक्षाएं व अन्य गतिविधियों में दक्ष किया जाए। जिससे वे भविष्य में स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र व प्रदेश का नाम भी रोशन कर सके।