कुक्कुट वैली परियोजना के अन्तर्गत व DM पौड़ी के मार्ग दर्शन में 40 काश्तकारों का वैज्ञानिक कुक्कुट पालन प्रशिक्षण पंतनगर विश्वविद्यालय में 28 से 30 मार्च तक होगा आयोजित

0
119

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार) उत्तराखण्ड शासन द्वारा स्वीकृत कुक्कुट वैली परियोजना के अन्तर्गत जनपद पौड़ी में जिलाधिकारी गढवाल डा० आशीष चौहान के मार्ग दर्शन में 40 काश्तकारों का वैज्ञानिक कुक्कुट पालन प्रशिक्षण पंतनगर विश्वविद्यालय में 28 से 30 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।


विकासखण्ड पौड़ी के काश्तकारों को मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे द्वारा कण्डोलिया पार्क से व विकासखण्ड पाबौ के काश्तकारों को प्रमुख क्षेत्र पंचायत विकासखण्ड पाबौ डा० रजनी रावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड पौड़ी से 20 व पाबौ से 20 कास्तकारों को 3 दिवसीय वैज्ञानिक कुक्कुट प्रशिक्षण में सहभाग करने पशुधन उत्पादन प्रबन्ध विभाग, पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय गोविन्द बल्लभ पंत कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उधमसिंहनगर भेजा गया है। कहा कि प्रशिक्षणार्थी भविष्य में कुक्कुट वैली योजना में प्रतिभाग करेंगे, जिसे सहकारिता विभाग उत्तराखण्ड के साथ अभिसरण करके गतिमान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here