कोट ब्लॉक के कांडई गांव में माता झालान्द्रा की तीन दिवसीय पूजा अनुष्ठान का कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

0
203

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोट(पहाड़ ख़बरसार)जनपद पौड़ी के कोट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कांडई गांव, ग्राम सभा बुरांशी में आज से माता झालान्द्रा के मन्दिर में तीन दिवसीय पूजा अनुष्ठान का कार्य शुरू हो होगा। जिसका समापन 23 जून को किया जाएगा। पूजा अनुष्ठान का शुभारंभ कलस यात्रा से किया गया। जिसमें गांव पहुँची गांव की दिशा-धीयाणी,बाहुओं व माँ बेटियों ने भाग लिया। पूजा अनुष्ठान का जिम्मा सभाल रहे संजीत बछेती व अजय बछेती ने बताया कि इससे पहले माता झालान्द्रा के मन्दिर में पूजा अनुष्ठान 10 साल पहले किया गया था। उन्होंने बताया कि लम्बा समय बीत जाने के बाद भी माता का अनुष्ठान नही हो पाया था मगर इस वर्ष माता के मंदिर मरम्मत के बाद माता के अनुष्ठान का संकल्प किया गया था। जिसके फलस्वरूप गांव में तीन दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस अनुष्ठान में गांव की सभी
दिशा-धीयाणी,बाहुओं व माँ बेटियों को निमंत्रण दिया गया है। जो लगातार यहाँ पहुँच कर पुण्य के भागी बन रहे है।

उन्होंने बताया कि 23 जून तक मन्दिर परिषद के समीप ही सुबह,दोपहर व रात्रि के भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही ठहरने की भी व्यवस्था सभी की सुनिश्चित की गई है। जिससे किसकी को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया 23 जून को महा यज्ञ के बाद भव्य भंडारे का आयोजन मन्दिर परिषद में समीप किया जाएगा। जिसमे आस पास के अन्य गांव भी शामिल होंगे। इसके साथ ही महा यज्ञ के बाद भव्य भंडारे में मुख्यातिथि के रूप में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी भी शामिल होंगे जो माँ झालान्द्रा के मन्दिर में पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम में पहुंचकर भोग ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया इन सभी कार्यक्रमों में सभी गांव वासियों व प्रवासियों का अहम योगदान है जिसके लिए वे सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here