खिर्सू ब्लॉक के ढिकाल गांव में पांच वर्षीय बालिका को अपना निवाला बनाने वाले गुलदार को वनविभाग की टीम ने किया ढेर

0
441

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)बीती 5 सितंबर को नरभक्षी गुलदार ने पौड़ी जनपद के खिर्सू ब्लॉक के ढिकाल गांव में पांच वर्षीय बालिका को अपनाने वाला बना दिया था। जिसके बाद से ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा था ग्रामीणों द्वारा नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए लगातार वन विभाग व प्रशासन में दबाव बनाया जा रहा था। जिसके बाद वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने, ट्रेंकुलाइज करने व अंत मे उसे नष्ट करने की अनुमति ली। जिसके फल स्वरुप कल देर रात वन विभाग व शिकारी दल की संयुक्त टीम द्वारा गस्त कर गुलदार की खोज की जा रही थी इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने संयुक्त टीम पर हमला कर दिया।

इस दौरान शिकारी दल की टीम ने गुलदार को सूट कर दिया। इस दौरान मौके पर ही गुलदार मारा गया। डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि गुलदार के ढेर हो जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि गुलदार की उम्र 6 से 7 साल आंकी जा रही है और गुलदार के दो दांत भी टूटे हुए है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि गुलदार जानवरों का शिकार करने में असमर्थ था इसलिए यह आसान शिकार हमला कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here