रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने एप्पल मिशन के तहत कुराली गांव में जिला उद्यान विभाग की ओर से 500 सेब की पौध दिल्ली से लौटे प्रवासी आनंद सिंह नेगी को दी गई। ताकि सेब बागवानी को जिले में बढ़ावा मिल सके वहीं प्रवासी भी गांव लौटकर बंजर खेतो को सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आबाद कर सके।
इस दौरान गढ़वाल सांसद द्वारा कई गांव के अन्य ग्रामीणों को भी सेब और कीवी के पौधे बांटकर बागवानी को बढ़ावा देने का आह्वान किया। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपने पौड़ी दौरे पर सबदरखाल खोलाचौरी घुड़दौड़ी में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान भी चलाया और कहा की विकास योजनाओं के बूथ स्तर तक पहुंचाना और आम बजट का जनहित में आना 2024 के लोक सभा चुनाव में उन्हें और पार्टी को फायदा पहुंचाएगा।
वही दौरान दिल्ली से लौटे प्रवासी आनंद सिंह नेगी ने बताया कि उनके द्वारा गांव में कई पॉलीहाउस लगाकर बंजर भूमि को आबाद करने का काम किया जा रहा है और आज उन्हें 500 सेब के पौधे भी उद्यान विभाग द्वारा दिए गए हैं जिन्हें वह इन बंजर भूमि में लगाकर एक बार फिर इस भूमि को आबाद करने का काम करेंगे