रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/लक्ष्मणझूला(पहाड़ ख़बरसार)वर्तमान में चल रही विश्व प्रसिद्ध चारधाम/ हेमकुण्ड़ यात्रा में जहाँ देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु/ पर्यटक राज्य में पहुँच रहे हैं वहीं यात्रा की आड़ में इन यात्रियों के मध्य कुछ अराजक/ शरारती तत्व भी राज्य में पहुँच कर यात्रा का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहें हैं। जो आये दिन तीर्थस्थलों, गंगा घाटों व पर्यटक स्थलों मे मादक पदार्थों का सेवन कर हुढ़दंग, अमर्यादित आचरण करते नजर आते हैं। जो शुद्ध मन से दर्शन करने आये तीर्थयात्रियों के लिये परेशानियों का कारण बनते हैं।
जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत चौकी चीला पुलिस टीम द्वारा गंगा नदी किनारे नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले हरियाणा के 02 युवकों के खिलाफ नियमानुसार उत्तराखण्ड़ पुलिस अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए दोनों को मर्यादा में रहने की हिदायत दी गयी| अब तक ऑपरेशन मर्यादा” के तहत जनपद में 1293 व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा चुकी है। “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पौड़ी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।