रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी// वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों व एएचटीयू प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लावारिस घूमने वाले मानसिक रुप से कमजोर व्यक्तियों का रेस्क्यू कर परिजनों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया है। जिसके मध्यनजर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस टीम कोटद्वार को एक मानसिक रूप से कमजोर महिला जो कोटद्वार, झण्डाचौक के पास लावारिस अवस्था में घूम रही थी उसे रेस्क्यू कर ए एच टी यू कार्यालय लाने के बाद उक्त टीम द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत करूणाधाम आश्रम नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश में दाखिल किया। ताकि इस महिला की उचित देखरेख हो सके। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा लगातार उक्त महिला के परिजनों की लगातार ढूंढखोज की जा रही थी। पुनः पुलिस टीम द्वारा प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के संस्थापक अमित सेमवाल के सहयोग से उपरोक्त महिला से दुबारा पूछताछ की गई तो महिला द्वारा अपना पता सती चौराहा, कालिका मंदिर के पास बिजनौर बताया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महिला को बताये गये स्थान पर लेकर गये तथा वहां के स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अथक प्रयासों से उक्त महिला को उसके परिजन भाई अंकित, गौरव, मौहल्ला काशीराम बिजनौर उत्तर प्रदेश के सकुशल सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता,महिला आरक्षी विद्या मेहता,होमगार्ड मन्जू रावत मौजूद रही।