रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)बीती 10 मार्च को पाबौ क्षेत्र के स्थानीय निवासी द्वारा कोतवाली पौड़ी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी की उनकी पुत्री पूजा (नाम काल्पनिक) उम्र-22 वर्ष जो घर से बाजार गयी थी लेकिन वापस घर नहीं आयी है, इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर गुमशुदगी क्रमांक -01/24, धारा- मानव गुमशुदगी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी तथा मोबाइल सर्विलांस की मदद से अथक प्रयासों के फलस्वरुप गुमशुदा को उत्तम नगर, दिल्ली से सकुशल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा युवती को उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा पौड़ी का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन पुरोहित, मुख्य आरक्षी बारूदत्त शर्मा, महिला आरक्षी प्रिया,
आरक्षी रविंद्र भट्ट मौजूद रहे।