रिपोर्ट/कुलदीप बिष्ठ
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
पौड़ी के रामलीला ग्राउंड में आज जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान की अध्यक्षता में इगास सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिस में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन पौड़ी के अध्यक्ष राकेश रमन शुक्ला वह व्यापार सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने सभी को इगास पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अपनी लोक संस्कृति को हमेशा संजोए रखना चाहिए। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से अब उत्तराखंड में इगास का पर्व फिर से मनाया जा रहा है इस दौरान उत्तराखंड पत्रकार यूनियन पौड़ी के अध्यक्ष राकेश रमन शुक्ला ने भी सभी को इगास पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धीरे-धीरे उत्तराखंड के लोग अपने लोग पर्वों को भूलकर दूसरे पर्वों की ओर आकर्षित होते दिखाई दे रहे हैं जो की बिल्कुल भी सही नहीं है।इसी के लिए हम सभी के सहयोग से आज इगास पर्व को पौड़ी रामलीला ग्राउंड में बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मना रहे हैं। और आगे भी इसी तरह इस पर्व को मनाया जाएगा।इस दौरान महिलाओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष राकेश रमन शुक्ला पौड़ी व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष कुलदीप गोसाई DDO पौड़ी राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि संजय बलूनी सामाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला सहित अन्य लोग मौजूद रहे