जी०जी० आई० सी० पौड़ी में स्टैन्ड क्लव पौड़ी के द्वारा आयोजित स्टैण्डर्ड स्टोरी राइटिंग कंपीटिशन में ऐश्वर्या ने मारी बाजी

0
44

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आज जी०जी० आई० सी० पौड़ी में स्टैन्ड क्लव पौड़ी के द्वारा स्टैण्डर्ड स्टोरी राइटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिधि आहवान संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पंत थपलियाल रही, कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि के बैच अलंकरण तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करने से किया गया। प्रधानाचार्या सावित्री शैव नेगी तथा कार्यक्रम क्लब मेंटर कान्ति किमोठी द्वारा छात्रों को मानकों के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा भी भारतीय मानक ब्यूरो से जुड़े कार्यक्रमों की सराहना की बाई छात्राओं द्वारा मानको के सीए के बारे में जानकारी के फायदे से संबंधित कहानियाँ लिखी गई।

प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर ऐश्वर्या नोटियाल,प्रिया रावत द्वितीय स्थान पर व दिशा,काजल
तृतीय स्थान पर सृष्टि सारिका रही, छात्राओं ने मानकों को अपने जीवन तथा समाज में इसको प्रसार करने की बात कहानी में लिखी. छात्राओं को सर्टिफिकेट तथा पुरुस्कारी राशि मुख्य अतिथि व प्रधानाचायी द्वारा वितरित की गई ।जिसमे प्रथम पुरुष्कार 1000/ द्वितीय 7501 तथा तृतीय 501 दिये गये कार्यक्रम में जी० जी०आई० सी० पौड़ी की समस्त शिक्षिकाए तथा प्रधमाचायर्या मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here