रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशों के बाद जनपद पुलिस द्वारा लगातार ऐसे खतरनाक मोड़ो व अंधे मोड़ों का चयन किया जा रहा है जहां पर दुर्घटनाओं की अधिक संभावना बनी रहती है या फिर जहां पर पिछले कुछ समय में सबसे अधिक दुर्घटना सामने आई है। इसी को देखते हुए पाबौ पुलिस के सौजन्य से ऐसे अंधे मोड़ों को चिन्हित कर ऐसे मोड़ों पर कॉन्वेक्स मिरर लगाई जा रहे हैं जहां पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक बनी रहती है बुधवार को चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित के नेतृत्व में चिन्हित ऐसे चार स्थानों में कॉन्वेक्स मिरर लगाए गए। चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिली दिशा निर्देशों के बाद खतरनाक मोड़ों को चिन्हित किया गया है जिसके बाद पाबौ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार जगहों पर कॉन्वेक्स मिरर पाबौ पुलिस के सोजन्य से लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में भी खतरनाक मोड़ को चिन्हित किया जाएगा जहां पर कॉन्वेक्स मिरर लगाए जाएंगे, जिससे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा इस दौरान बारूदत्त शर्मा व अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।