पढ़िये कहाँ-घर में घुसकर मारपीट करने वाले अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

0
177

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिए थे आदेश
रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) बीना देवी पत्नी पूरण, निवासी-ग्राम बजा देवी, थाना-रिखणीखाल द्वारा अपने व अपने परिवार के विरुद्ध हुए अपराध के सम्बन्ध में मु0अ0स0- 04/23 धारा-147/ 149/354/323/504/506 भा.द.वि. बनाम सत्यपाल पटवाल आदि पंजीकृत किया गया।

   तत्पश्चात बीती रात्रि लगभग 11:30 बजे क्रमशः सत्यपाल पटवाल, कुलदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय पाल, हरि सिंह एवं दीपू द्वारा एक राय होकर लाठी और डंडों से लैस होकर अपने विरुद्ध हुए मुकदमें से क्षुब्द होकर विपक्षी देवेंद्र सिंह के घर में घुसकर हमला कर दिया| जिसमें उसके परिजनों को चोटें आई तथा पुलिस द्वारा बचाव करने पर मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल सुरजीत को भी चोटें आई। जिसके सम्बन्ध में थाना रिखणीखाल पर अन्य मु0अ0स0-05/23, धारा 147 /149 /452/ 354 /504 /506  427/323 भा.द.वि व मुकदमा अपराध संख्या 06 /23, धारा 147 /149/ 152/332 /353/ 325 /504/ 506 भा.द.वि बनाम सत्यपाल पटवाल आदि पंजीकृत किया गया।

   घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया| जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी रिखणीखाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पतारसी सुरागरसी करते हुए वांछित अभियुक्त गण 1. राजेंद्र सिंह
  1. नरेंद्र सिंह 3. संजय पाल
  2. दीपू 5. सत्यपाल पटवाल को मय वाहन संख्या UK15C 5680 व घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है| दो अन्य अभियुक्तों को अभियोग में नामजद कर वांछित करते हुए तलाश की जा रही है| नाम पता अभियुक्त गण
  3. सत्यपाल पटवाल पुत्र राजेश सिंह, निवासी-ग्राम बंजा देवी, थाना-रिखणीखाल।
  4. राजेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह, निवासी-ग्राम खाल वाखल, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  5. नरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी-ग्राम चमशुल, पट्टृ-डबराल, तहसील कोटद्वार।
  6. संजय पाल पुत्र जय सिंह, निवासी-ग्राम पदमपुर सुखरो,थाना-कोटद्वार।
  7. दीपू उर्फ देवेंद्र पुत्र रणजीत सिंह, निवासी-ग्राम कोटडीसैन, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल। बरामदगी
  8. वाहन बुलेरो नंबर UK15C5680
  9. घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे पुलिस टीम
  10. थानाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार
  11. अपर उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह
  12. मुख्य आरक्षी सुरजीत
    थाना-रिखणीखाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here