रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले पाबौ,चोपड़ियो, आदि गांव के ग्रामीणों के लिए एक अच्छी खबर है पिछले लंबे समय से बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीण की मांग के बाद वन विभाग द्वारा बन्दरो को पकड़ने वाली टीम को क्षेत्र में तैनात किया गया है
जिससे बच्चों व बुजुर्गों पर हमले करने वाले व खेती को नुकसान पहुंचाने वाले बंदरों को पकड़ा जा रहा है। वन दरोगा सतीश शाह ने बताया की लगातार ग्रामीणों द्वारा बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की जा रही थी जिसके तहत पाबौ ब्लॉक के चोपड़ियां,पाबौ व सारण के क्षेत्र में बंदरों से निजात दिलाने के लिए उन्हें पकड़ने के लिए टीम को तैयार किया गया है उन्होंने बताया कि एक दिन में ही टीम ने 30 से अधिक बंदरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है उन्होंने बताया कि इन बंदरों को पड़कर अनियंत्रित जगह पिंजरे में रखा जाएगा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी क्षेत्र में बंदरो से निजात दिलाने के लिए टीम बंदरों को पकड़ेगी। जिससे ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जा सकेगी।