रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार) पाबौ के चोपड़ियो में विकास खंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पौड़ी बिष्ठ द्वारा किया गया। पशु प्रदर्शनी में पाबौ,चोपड़ियो,छानी, पाली आदि ग्रामसभा के 80 से अधिक पशुपालकों ने प्रतिभाग किया। पशु प्रदर्शनी में अलग-अलग श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए, जिसमें संकर नस्ल की गाय जो रेखा देवी छानी निवासी चैंपियन रहीं। ब्लॉक पशुपालन अधिकारी पाबौ डॉ केके मिश्रा ने बताया की ब्लॉक स्तरीय पशु प्रदर्शनी में 80 से अधिक पशु पालकों द्वारा प्रतिभा किया गया। संकर नस्ल की गाय में अनिल कुमार ग्राम चोपड़ियो की प्रथम,सावित्री देवी चोपड़ियो की द्वितीय तो मुन्नी देवी ग्राम कुलमोरी की तृतीय रही । जबकि बद्री नस्ल की गाय में दीपा देवी चोपड़ियो प्रथम, हेंमती देवी चोपड़ियो दूसरे व कमला देवी की तीसरे स्थान में रही।

जबकि बिना दूध दे रही गाय प्रथम में भिंता देवी की गाय प्रथम, अंजू देवी की द्वितीय तो जंबू देवी की गाय तृतीय आयी।बछिया प्रदर्शन में प्रथम उर्मिला देवी की बछिया रही तो द्वितीय अनिल व तृतीय सुधा देवी की बछिया रही। जबकि बैल जोड़ी प्रदर्शनी में
प्रथम रमेश कैंटोला द्वितीय सुख देव तो तीसरे में उत्तम सिंह की बैल की जोड़ी रही।
इस दौरान आयोजक व जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस बिष्ठ, डॉ. मजेंद्र सिंह, श्रीमती स्वीटी सिंह, पशुधन प्रसाद अधिकारी हर्षमणि सेमवाल, सुनील कुमार, केदार सिंह रोहित सिंह इवान सिंह व जनप्रतिनिधि के रूप में हरेंद्र कठैत आदि मौजूद रहे।