पैठाणी गांव जाने वाले मार्ग में आए बरसाती गदेरे में फंसे मवेशी,राठ महाविद्यालय पैठाणी में अध्यनरत छात्रों ने किया मवेशियों का सफल रेस्क्यू

0
426

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पैठाणी(पहाड़ ख़बरसार)जनपद पौड़ी के चाकीसैण तहसील के अंतर्गत आने वाले राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्रों द्वारा बरसाती गदेरे में फंसे मवेशियों का सफल रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि पैठाणी गांव जाने वाले
मार्ग के नजदीक बरसाती गदेरे में कुछ मवेशी फंस गए थे जो बीते 4 दिनों से यहां पर फंसे हुए थे ओर बाहर नही आ पा रहे थे।

राठ महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य जितेंद्र नेगी ने बताया कि जैसे ही राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्रों को यह सूचना मिली कि पैठाणी गांव जाने वाले मार्ग के गदेरे में कुछ मवेशी पिछले चार दिनों से फंसे हुए हैं सभी छात्र एकत्र होकर मवेशियों का रेस्क्यू शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे व रस्सी ओर मोटी-मोटी बल्ली के सहारे गदेरे में फंसे सभी मवेशियों का सफल रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि मवेशियों का सफल रेस्क्यू करने में राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्र परमिंदर नेगी, शुभम रावत, सचिन कुमार, सरवन कुमार, मीनाक्षी नेगी, कविता, अजहर अंसारी, कुशाल, त्रिभुवन, हिमांशु, उज्जवल, विकास, खेम सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here