पौड़ी पुलिस ने चलाया सफाई अभियान, अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने की ली शपथ

0
101

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

जनपद के समस्त थानों से लेकर कार्यालयों तक चला “श्रम दान एवं स्वच्छता अभियान”।

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)मा0 उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड के आदेशानुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने “श्रम दान एवं सफाई अभियान” के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय आदि में मौजूद समस्त अधिकारियों/ कर्मचारीगणों को सभी शाखाओं/पुलिस कार्यालय व फैमली क्वाटरों आदि में साफ सफाई करते हुये श्रम दान करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में आज दिनाँक 18.06.2023 को श्रीमान जिला जज महोदय पौड़ी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा स्वंय कण्ड़ोलिया पार्क से सफाई अभियान की शुरुआत करते हुये स्वच्छता की शपथ लेकर श्रम दान किया गया। जिसमें कोतवाली पौड़ी, पुलिस लाईन पौड़ी, फायर सर्विस, संचार के सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद थे। इसके अतिरिक्त न्याय विभाग, राजस्व विभाग व अन्य विभाग के सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण सफाई अभियान में मौजूद रहे।

पुलिस कार्यालय पौड़ी में मौजूद समस्त कर्मचारियों द्वारा भी कार्यालय की समस्त शाखाओं में सफाई अभियान चलाया गया। कर्मचारियों ने झाड़ू थाम कर कार्यालय एवं कार्यालय परिसर के बाहर की साफ-सफाई की। पहले चरण में बाजार चौकी/पुलिस कार्यालय के फैमली क्वाटरों में साफ सफाई की गयी। इसके बाद पुलिस कार्यालय के फर्नीचर को बाहर निकाल कर पूरे कार्यालय की स्वच्छ पानी से धुलाई की गई। इसके बाद सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों को व्यवस्थित करके यथा स्थान पर सुसज्जित करके रखा गया।

“श्रम दान एवं सफाई अभियान” के तहत पुलिस के समस्त अधिकारीयों/ कर्मचारियों ने स्वच्छता बनाये रखने की शपथ लेते हुये अपने-अपने थानों/ कार्यालयों/ शाखाओं में चार घण्टे तक साफ-सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here