रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
गुजरात निवासी कमलेश ने कहा थेक्यू मित्र पुलिस।
आज मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह एवं पीआरडी जवान विमल को ड्यूटी के दौरान रामझूला स्थित नाव घाट के पास एक हैंड बैग पड़ा हुआ मिला। जिसे लेकर उक्त कर्मी रामझूला चौकी आए और अनाउंसमेंट किया कि किसी व्यक्ति का हैंडबैग यदि छूट गया हो तो रामझूला पुलिस चौकी से प्राप्त कर लें। कुछ समय पश्चात गुजरात निवासी कमलेश भाई सोलंकी पुत्र बाबा सोलंकी, निवासी-अहमदाबाद गुजरात रामझूला चौकी आए और बताया कि यह हैंड बैग उनका है जिसके अन्दर उनकी पत्नी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग ₹16000 तथा ₹3000/- है। उक्त बैग को कमलेश भाई सोलंकी के सकुशल सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ पर्स एवं मोबाइल पाकर उक्त व्यक्ति द्वारा पौड़ी पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।