मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)मैक्स अस्पताल देहरादून व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन पौड़ी की सहयोग से रविवार यानी 26 नवंबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष पौड़ी राकेश रमन शुक्ला ने बताया की आयोजित शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन में दक्ष डॉक्टर लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान ई०सी०जी० व रेंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि जांच भी निशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 7895 91 1142 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिक से अधिक पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।