रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले गोपाल शर्मा द्वारा थाना थाना पुलिस को बताया गया कि बैराज के समीप आए बरसाती नाले में उनकी पत्नी व दो बच्चे लापता हो गए हैं। जिनका कुछ पता नहीं चल पाया है। उनके द्वारा यह सूचना आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी को भी उपलब्ध कराई गई। जिसके बाद लक्ष्मण झूला पुलिस व SDRF की टीम द्वारा बैराज के समीप आये बरसाती नाले में लापता तीनों लोगों की तलाश हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया गया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला विनोद गुसाईं ने बताया गोपाल शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के बाद बैराज के समीप आये बरसाती नाले में पुलिस की टीम व SDRF द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसके बाद उनकी 14 वर्षीय पुत्री तेजस्विनी का शव बरसाती नाले से बरामद किया गया है बाकी दो की तलाश लगातार जारी है।