रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)बुधवार देर शाम हुई बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर सामने आई है जहां बारिश होने से लोगों ने गर्मी से थोड़ा राहत ली तो वही आंधी तूफान से विकासखंड पाबौ के बिशल्ड ग्राम सभा में रहने वाले जगदीश रौथाण पुत्र स्वर्गीय राम सिंह के घर से सटी बनी गोशाला में भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिससे उनके घर को भारी नुकसान हो गया। इसके साथ ही पेड़ गिरने से उनके मवेशी भी चोटिल हो गए। सामाजिक कार्यकर्ता विवेक नेगी ने बताया कि बुधवार शाम हुई बारिश व आंधी तूफान से उनके ग्राम सभा के जगदीश रौथाण कि गोशाला में भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिससे उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि गरीमत रही कि उसे समय घर के बच्चे बाहर खेल रहे थे अन्यथा कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती थी उन्होंने जिला प्रशासन से जगदीश रौथाण को आपदा मद से सहायता राशि अति शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है।
पटवारी श्रुति रतूड़ी ने बताया कि उन्होंने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार कर दी है उन्होंने बताया कि मानकों के हिसाब से जो भी मुआवजा बन पड़ेगा। उसे जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा।