रिपोर्ट/मुकेश बछेती
देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)ANM भर्ती प्रक्रिया अब जल्द शुरू होने जा रही है। राज्य में 824 पदों पर ANM की भर्ती का रास्ता हाई कोर्ट पहुंचा था। हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अब स्थिति साफ हो गई है। शनिवार को हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद सरकार को भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं। जिससे राज्य के तमाम अस्पतालों व ANM सेंटरों में ANM की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है। आपको बताते चलें कि चिकित्सा चयन आयोग की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद जनपद वार सीएमओ की ओर चयनित सभी अभ्यार्थियों का वेरिफिकेशन के लिए पत्र जारी कर दिए गए थे। जिसके बाद इन चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी थी। लेकिन उससे पहले ही मामला हाईकोर्ट पहुंचा। जिसके चलते हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है।
सरकार के पक्ष में फैसला आते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने साफ कर दिया है कि होली के तुरंत बाद रोजगार मेले के माध्यम से चयनित सभी 824 अभियर्थियों को प्रदेश के अलग-अलग ANM सेंटर व अस्पतालों की नियुक्ति दे दी जाएगी। डॉ रावत ने कहा कि यह नियुक्ति जनवरी माह में हो जानी थी। मगर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में चले गए। मगर अब जब कोर्ट ने सरकार के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है तो प्रदेश सरकार होली के तुरंत बाद व 15 मार्च से पूर्व रोजगार मेले का आयोजन करके इन सभी 824 पदों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का काम करेगी। जिनके भर जाने के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा सकेंगी।