रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पैठाणी(पहाड़ ख़बरसार)जनवरी माह में पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक गांव की महिला द्वारा पैठाणी थाने में शिकायत पत्र दिया गया था कि उनकी नाबालिक लड़की को एक युवक बहलाकर अपने साथ ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी द्वारा तुरंत अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस टीम का गठन कर नाबालिग की खोजबीन शुरू करवाई गई। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया की तमाम जगह दबिश देने के बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त व नाबालिक किशोरी को पैठाणी क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है उन्होंने बताया कि नाबालिक युवती तीन माह की गर्भवती भी है जिसके बाद अभियुक्त की धाराओं में भी बढ़ोतरी पुलिस द्वारा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही नाबालिक किशोरी को जांच के उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा।