रिपोर्ट/मुकेश बछेती
देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)जहां देशभर में बेरोजगारी की मार युवा झेल रहा है वहीं अब साइबर ठग लोगों के साथ स्कैम करने के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में देहरादून एसटीएफ ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
आपको बता दे तीनों अभियुक्त एक वेबसाइट के माध्यम से ठगी कर कई लोगों को चूना लगा चुके हैं , अपनी बनाई हुई वेबसाइट के माध्यम से इनके द्वारा कई लोगों को विभिन्न विभागों में पोस्टिंग का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की गई है । देहरादून एसटीएफ ने तीनों ही आरोपियों को दिल्ली तुगलकाबाद एक्सटेंशन क्षेत्र से एक फ्लैट में दबिश देकर गिरफ्तार किया है ।
आश्चर्य की बात तो यह है कि इनके द्वारा कई लोगों को नौकरी से पहले होने वाली ट्रेनिंग भी मुहैया करवाई गई थी । एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को यह आशंका है कि इनके साथ कई अन्य लोगों के तार भी जुड़े हुए हैं ,फिलहाल एसटीएफ तीनों ही आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है यदि कोई अन्य नाम भी इस मामले में सामने आता है तो उसकी भी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।