ब्रेकिंग/पाबौ के अंतर्गत आने वाले कोटली मोड़ पर हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त,घटना में वाहन चालक हुआ घायल

0
187

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पाबौ-चोपड़ियो के बीच कोटली मोड़ के समीप आज सुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व पुलिस टीम द्वारा गाड़ी में फंसे उक्त चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुचाया गया। चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली की पाबौ के अंतर्गत आने वाले कोटली के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा है।

पवार ने बताया सूचना मिलने के तत्काल बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व उनकी टीम द्वारा वाहन के अंदर फंसे चालक को सकुशल बाहर निकाला गया साथ ही पुलिस वाहन के माध्यम से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में ले जाएगा। उन्होंने बताता घायल चालक का नाम सनी पुत्र स्वर्गीय सुनील पाल रायपुर देहरादून निवासी है। जो देहरादून से सवारी लेकर पाबौ आया था और वापस देहरादून की ओर जा रहा था उन्होंने बताया वाहन चालक की स्थिति खतरे से बाहर है और पाबौ अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस टीम में रविन्द्र भट्ट,प्रतीक चौधरी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here