ब्रेकिंग//पाबौ के चिपलघाट के समीप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,वाहन सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही हुई मृत्यु

0
1885

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)आज शाम 8 बजे के लगभग पाबौ ब्लॉक क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले चिपलघाट से आगे नौठा रोड पर एक मैक्स वाहन संख्या uk12-ta-0653 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे दो व्यक्ति सवार थे। मोके पर ही दोनों की मौत हो गई। उक्त वाहन में दोनों थलीसैण से चिपलघाट अपने घर वापस आ रहा थे। चौकी प्रभारी पाबौ प्रवीन पुरोहित ने बताया उक्त घटना में भोपाल सिंह रावत पुत्र स्व0नारायण सिंह(चालक) ग्राम-मिलाई, पोस्ट- चिपलघाट, ब्लॉक- पाबौ,उम्र 39 वर्ष व साबर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री डबल सिंह निवासी -उपरोक्त (उम्र 36 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है उन्होंने बताया कि दोनों ही मृतकों की परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है इसके साथ ही दोनों शवों का पंचनामा कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here