ब्रेकिंग//लक्ष्मण झूला के मोहनचट्टी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के दौरान शेष दो शवों को भी पुलिस ने किया बरामद

0
99

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनपद के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहनचट्टी के पास जोगियाना स्थित नाइट पैराडाइज कैंप भूस्खलन की चपेट में आ गया था जिसमें 6 व्यक्ति 10 गए थे जिसमें से लक्ष्य स्कोर के दौरान एक बालिका को मलबे से सकुशल बाहर निकाले गया था जबकि 14 अगस्त को एक व्यक्ति का शव पुलिस द्वारा बरामद कर ले गया था जिसके बाद 16 अगस्त को मलबे में दबे दो अन्य व्यक्तियों का सभी पुलिस वालों की संस्कृति द्वारा बरामद कर लिया था इस रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग एसपी पार्टी स्वीकार चौकीदार लगातार की जा रही थी जिसके बाद आज रेस्क्यू टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मालवा में तभी दो अन्य सबों को भी बरामद कर लिया क्या इसके बाद मालवे में देवी सभी पांच सबों को पुलिस v000 की टीम ने रेस्को के दौरान बरामद कर लिया है रघु के दौरान बरामद हुए शवों की पहचान विशाल उर्फ मोंटी वर्मा निशा वर्मा कमल वर्मा निशांत वर्मा निर्मित वर्मा के रूप में हुई है यह सभी हरियाणा के रहने वाले थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here