ब्रेकिंग/श्रीनगर गढ़वाल के मलेथा क्षेत्र मे गुलदार की दिखी चहल कदमी, आसपास के लोगों में डर का माहौल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

0
185

रिपोर्ट/कुलदीप बिष्ठ

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गुलदार की चहल कदमी देखी जा रही है। जिसे रोक पाना वन विभाग के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। वही ताजा मामला श्रीनगर गढ़वाल के मलेथा का है। जहाँ गुलदार बेखौफ होकर घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा है। जिसमें वह कामयाबी होता दिखाई दे रहा है वही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घर के अंदर एक जानवर में हमला करने के लिए गुलदार लगातार घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा है लेकिन इस पर कामयाब नहीं हो पा रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके बाद सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है श्रीनगर सहित पहाड़ी क्षेत्रों के लोग वन विभाग से लगातार गुलदर से निजात दिलाने की मांग कर रहे है। आये दिन गुलदार क्षेत्र में नजर आ रहे हैं लेकिन वन विभाग इसको पकड़ने में नाकामयाब दिखाई दे रहा है फिलहाल इस पूरी घटना के बाद स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने वन विभाग के नरेंद्रनगर के डीएफओ को जल्द क्षेत्र में पिंजरा लगाने के दिए निर्देश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here