ब्रेकिंग/ANM भर्ती को लेकर कोर्ट ने डीजी हेल्थ को नोटिस किया जारी

0
557

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

नैनीताल(पहाड़ ख़बरसार) उत्तराखंड हाईकोर्ट में 2 माह के भीतर रिक्त पड़े एएनएम पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू करने के पूर्व के आदेशों का पालन न करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए डीजी हैल्थ को नोटिस जारी कर मई माह में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए मई माह की तिथि नियत की है।

आपको बता दे कि एएनएम की छात्रा नीमा गोस्वामी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि सामान्य वर्ग में 53 पदों पर रिक्तियां निकाली गई थी जिसमे 23 पदों पर नियुक्तियों के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 पदों को हैंडीकैप के लिए रिजर्व रखते हुए भर्ती प्रकिया पर रोक लगा दी थी। उनके द्वारा वर्ष 2021 में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 2 माह के भीतर एएनएम के रिक्त पदों पर भर्ती प्रकिया करने शुरू करने के आदेश जारी किए थे। याचिकाकर्ता का कहना है कोर्ट के आदेशों का पालन न करते हुए रोके गए एएनएम के पदों पर अभी तक भर्ती प्रकिया शुरू नही कि गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here