ब्रेकिंग श्रीनगर ।
रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)श्रीनगर पहुंचे पहाड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक नेगी ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि शुरुआती समय से वह उनके परिवार के साथ खड़े हैं और जिस तरह से उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार की ओर से अंकिता भंडारी के मामले में पत्रकार आशुतोष नेगी पर विवादित टिप्पणी दी गई है उसका वह पुरजोर विरोध करते हैं। जिसको लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर डीजीपी को पद से हटाने की मांग उठाई है। कहा कि यदि डीजीपी को पद से नहीं हटाया जाता है तो उनकी पार्टी के केंद्रीय महासचिव सागर भंडारी 12 मार्च को श्रीनगर अलकनंदा नदी में जल समाधि लेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।