रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीरवार को पाबौ मंडल में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता व भाजपा नेत्री भी मौजूद रहे। भाजपा के मंडल अध्यक्ष पाबौ नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया पाबौ मंडल मुख्य बाजार में भाजपा का कार्यालय का शुभारंभ कर दिया गया है उन्होंने बताया इस दौरान कार्यकर्ता के साथ ही मातृशक्ति की भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि पाबौ मंडल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी मतों से जीत दिलवाले का काम किया जाएगा। जिससे एक कमल का फूल गढ़वाल संसदीय सीट से भी मोदी जी को भेजा जा सकेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र में 400 का आंकड़ा पार करेगी और मजबूती के साथ सरकार बनाएगी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पाबौ डॉ रजनी रावत, वीरा भंडारी,भरत रावत,गुलाब बिष्ठ,अंजली नेगी आदि मौजूद रहे।