माभूमि श्री सिद्ध पीठ मैं पांचवें दिवस धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ कीर्तन मंडलियों की कीर्तन प्रतियोगिताओं आयोजन

0
153

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)मा भूमि श्री सिद्ध पीठ मैं पांचवें दिवस धार्मिक अनुष्ठान के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन प्रतियोगिताओं का भी शुभारंभ हुआ। जिसमें प्रथम दिवस कीर्तन मंडली ढांडरी, कीर्तन मंडली डांडा पानी, जय केदार कीर्तन मंडली पौड़ी तथा गोरा कीर्तन मंडली सर्किट हाउस पौड़ी तथा कोट ने प्रतिभाग किया।

भुवनेश्वरी प्रबंधन समिति के सचिव सतीश तथा अध्यक्ष दिगंबर ने जानकारी देते हुए कहा कि भजन प्रतियोगिताओं हेतु इस बार चल वैजयंती पुरस्कार रखा गया है जो टीम चल वैजयंती शील्ड को लगातार तीन बार ले जाएगी यह पुरस्कार उसी का होगा। इससे प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी और अधिक संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे। अनसुया प्रसाद ने सभी से आगामी नवरात्री मे सहयोग का निवेदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मनाभ मंदिर केरल के मुख्य पुजारी जी द्वारा किया तत्पश्चात अध्यक्षता डा.जितेन्द्र नेगी जी ने की इस अवसर पर भुनेश्वरी मंदिर सभा दिल्ली , उपासक मंडल देहरादून , स्थानीय सथा के सदस्य उपस्तिथ रहे।कार्यक्रम का संचालन आचार्य नवीन ममगाँई जी द्वारा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here