मिशन लाइफ के तहत रा० उ० मा० वि०,कण्डेरी में वन विभाग के कार्मिकों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
130

ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़ ख़बरसार

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)वन विभाग द्वारा इन दिनों मिशन लाइफ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले विद्यालय में किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंडेरी में वन विभाग की कार्मिकों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में मिशन लाइफ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मिशन लाइफ के तहत ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, पानी की बचत करने व वन्यजीव एवं पर्यावरण की रक्षा करने से संबंधित जानकारी बच्चों को उपलब्ध कराई गई। वन दरोगा सतीश शाह ने बताया कि वन विभाग द्वारा इन दिनों मिशन लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी के मध्यनजर आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंडेरी में विद्यालय के बच्चों को मिशन के तहत ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, पानी की बचत करने आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान को घर-घर व गांव-गांव पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके ऊपर वन विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं शिक्षक वर्ग व अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here