रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ खबरसार)देश भर में आज ईद उल अजहा यानी बकरा ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद उल अजहा के अवसर पर आज सुबह मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा करते हुए देश में अमन और चैन की दुआ मांगी। पौड़ी शहर लोअर बाजार स्थित जामा मस्जिद में इमाम मुफ्ती मोहम्मद तारीक तथा उनके सहायक मोहम्मद नाजिक तथा माल रोड स्थित मदीना मस्जिद में इमाम कारी जुल्फिकार अली ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अदा करवाई। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिल ईद की बधाइयां भी दी। इस मौके पर जहां जामा मस्जिद में कमेटी के अध्यक्ष इनायत हुसैन, अख्तर कुरैशी, नफीस फारुकी मौजूद रहे। तो ही मदीना मस्जिद में कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ तथा सचिव तस्लीम जावेद की भी मौजूद रही।