यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही ताबड़तोड कार्यवाही,काटा 1 लाख से अधिक का जुड़

0
85

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत तेज रफ्तार/ओवर स्पीड/ नाबालिग द्वारा वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर हो रही लगातार कार्यवाही।

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)पर्वतीय जनपद पौड़ी में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है, जिसके क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों व यातायात निरीक्षक द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत बृहद स्तर पर कार्यवाही की गयी।

जिसके के क्रम में दिनाँक 18.04.2023 को समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों व यातायात निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए (ओवर स्पीड के- 60, बिना सीट बेल्ट के-13, बिना हेल्मेट पहने-149, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर-12, शराब पीकर वाहन चलाने पर- 36) इस प्रकार कुल 270 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों से ₹1,41,000/- रूपये जुर्माना वसूल कर राजकीय कोष में जमा किया गया। साथ ही 34 वाहन चालकों के चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किये गये। उक्त कार्यवाही प्रत्येक दिवस जारी रहेगी। पौड़ी पुलिस की आमजन से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करते हुये यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु पौड़ी पुलिस का सहयोग करें एवं अपना अमूल्य जीवन बचायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here