ब्यूरो रिपोर्ट (पहाड़ ख़बरसार)
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
आज युवा कांग्रेस पौड़ी के द्वारा कांग्रेस कार्यालय पौड़ी में स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर गोष्ठि आयोजित की गई जिसमें जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि राजीव गांधी जी के द्वारा अपने प्रधानमंत्री रहते हुए इस देश के विकास में अहम योगदान दिया है जिसको कभी भुलाया नही जा सकता है चाहे वह पंचायती राज व्यवस्था हो या आधुनिक कंप्यूटर का युग रहा हो जिसके कारण भारत को पूरे विश्व मे एक अलग पहचान मिली है,उनके द्वारा जो राजनीति में सद्भावना परिचय जो आज के समय मे मिलता है वह कहि और देखने को नही मिलता है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह,विधानसभा उपाध्यक्ष संजना गुजराल छत्रसंघ सचिव मुकुल कुमार ,अमन नेगी,अमन सिद्क़्क़ी, रेहान,शुभम कुमार आदि लोग मौजूद रहे,