ब्यूरो रिपोर्ट(पहाड़ ख़बरसार)
पौड़ी/पहाड़ ख़बरसार
जनपद पौड़ी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के स्वर्ण जयंती समारोह के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांधा।
रविवार को विद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं का अहम योगदान होता है हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देने जरूरी विधायक राजकुमार पोरी ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन पर स्कूल प्रशासन व आयोजन समिति की सराहना की इस मौके पर इंटर कॉलेज प्रिया कांसखेत के स्कूली छात्र-छात्राओं ने वीर पुरिया नैथानी के जजिया कर माफ करवाने की कथा के नाटक का मंचन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी मोहन सिंह रावत सोहन सिंह चौहान पुरुषोत्तम शर्मा आदि की मौजूदगी रही