रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में 22 से 30 मार्च तक नारी शक्ति उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवरात्रि अष्ठमी के अवसर पर लक्ष्मीनारायण मंदिर में नारी शक्ति उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
विधायक ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। कहा कि राज्य सरकार की पहल पर नारी शक्ति उत्सव पूरे प्रदेश भर में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में एक साथ मिलकर सबको कार्य करना होगा। इस दौरान उन्होंने 5 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व 2 वैष्णवी किट वितरित तथा कन्याओं की पूजा भी की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, वार्ड सभासद सरस्वती बहुगुणा सहित महावीर नेगी, भक्तिलाल शाह व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थे।