रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चैंपेश्वर महादेव मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन मंदिर समिति चैंपेश्वर द्वारा 22 जनवरी को किया जाएगा। भंडारे से पूर्व झंगरवों गांव से सन्यु,धारकोट ताल गांव तक रामलला की भव्य झांकी निकल जाएगी। मंदिर समिति द्वारा भंडारे के साथ ही रामलला की झांकी निकालने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंदिर समिति द्वारा आवाहन किया गया है कि रामचंद्र भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर चैंपेश्वर महादेव में भंडारे का भोग लगाए, इसके साथ ही झांकी में शामिल होकर पुण्य की प्राप्ति करें।