फ्रेंच सिटीजन जैनी बोली थैक्यू पौड़ी पुलिस।
रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) आज फ्रेंच सिटीजन जैनी द्वारा श्री नीलकंठ मन्दिर परिसर में ड्यूटीरत पुलिस कार्मिक अपर उपनिरीक्षक श्री शैलेन्द्र कंडवाल को बताया कि वह अपने साथी वलाद के साथ श्री नीलकंठ कांवड़ मेले में पैदल मार्ग से मंदिर दर्शन करने हेतु पहुँची थी। मन्दिर परिसर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण दर्शन करने के दौरान वह अपने साथी से बिछड़ गई।
ड्यूटी पर नियुक्त अपर उपनिरीक्षक श्री शैलेन्द्र कंडवाल द्वारा उक्त विदेशी महिला जैनी के साथी वलाद का मोबाइल नंबर प्राप्त कर संपर्क किया तो नम्बर लगातार नॉट रिचेबल आया। कुछ देर बाद वलाद का नम्बर रिचेबल होने पर उक्त महिला की व्हाट्सएप वीडियो कॉल द्वारा साथी वलाद से बात करवायी गयी तो महिला द्वारा वलाद से लोकेशन पूछने पर उसके द्वारा लोकेशन की जानकारी ना होना बताया गया। महिला द्वारा व्हाट्सएप से current location प्राप्त की गई तो वलाद की लोकेशन पैदल मार्ग पर ग्राम पुंडरासू से 1.5 कि0मी0 नीचे ऋषिकेश की ओर ज्ञात हुईं। साथी द्वारा पैर में दर्द होने के कारण वापस आने मे असमर्थता प्रकट की गई। जिस पर पौड़ी पुलिस द्वारा अपने प्रयासों से उक्त विदेशी महिला को टैक्सी में बैठाकर लक्ष्मणझूला पहुँचाकर साथी वलाद से मिलाया गया। विदेशी महिला जैनी द्वारा अपने साथी से मिलने पर पौड़ी पुलिस को थैंक्यू कहा।