सचिव संस्कृति शिक्षा चंद्रेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट भवन में किया गया नवनिर्मित लिफ्ट का शुभारंभ

0
87

रिपोर्ट/रीमा नेगी

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना विभाग एवं उत्तराखण्ड शासन एवं सचिव व आयुक्त राजस्व परिषद चन्द्रेश कुमार द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के भूतल में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए नवनिर्मित लिफ्ट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सचिव महोदय ने जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान और एक दिव्यांगजन के साथ स्वंय भी लिफ्ट के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने लिफ्ट की कार्यशीलता को जांचा परखा।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने इस अवसर पर सचिव महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सचिव महोदय के प्रयासों से ही पूर्व में जिलाधिकारी रहते हुए नये कलेक्ट्रेट का निर्माण संभव हो पाया था। इस अवसर पर सचिव महोदय ने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा बनवाये गये कलेक्ट्रेट भवन की लिफ्ट का शुभारंभ का अवसर भी उन्हीं को मिल रहा है यह एक सुखद अहसास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here