रिपोर्ट/मुकेश/कुलदीप
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)नगर पालिका परिषद के वार्ड नं.-1 की सभासद यशोदा नेगी समेत 13 लोगों ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी को सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर सभासद यशोदा नेगी समेत सभी लोगों ने पार्टी को मजबूती देने के लिए प्रयास किए जाने की बात कही। इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों में सभासद समेत अनूप नेगी, इंदर सिंह, मुकेश सिंह, भरत सिंह नेगी, बीना देवी, पवित्रा देवी, सावित्री देवी, विजयलक्ष्मी बिष्ट, वीरेंद्र रावत ,अनीता देवी तथा जायदा बेगम आदि शामिल रहे।