रिपोर्ट-मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)सामाजिक कार्यकर्ता राजा कोली अशासकीय विद्यालयों में चल रही विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं के बीच जिला मुख्यालय पौड़ी में धरने में बैठ गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राजा कोली ने बताया की अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति के नाम पर बड़ा खेल शिक्षा विभाग द्वारा खेला जा रहा है उन्होंने बताया कि जनपद के अंतर्गत बहुत से अशासकीय विद्यालय में नियमों को ताक पर आकर नियुक्तियां की गई है जिनके खिलाफ वे लगातार पत्राचार कर शिक्षा विभाग को अवगत करते रहे मगर जब शिक्षा विभाग की नींद नहीं जागी, तो अब वे जिला मुख्यालय पौड़ी में धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की मिलीभगत से अशासकीय विद्यालय में आरक्षित पदों पर भी सामान्य जाति के प्रत्याशियों को नियुक्ति दी गई है इसके साथ ही एक प्रत्याशी जो कि जन्म से सामान्य जाति में रही, मगर उनके द्वारा जाली दस्तावेज बनाकर अपना ओबीसी सर्टिफिकेट बनाया गया और उनको भी ओबीसी सीट पर नियुक्ति शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है। जो नियमों के विरुद्ध है उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर उनके द्वारा जिला मुख्यालय पौड़ी में अशासकीय विद्यालय में चल रहे भर्तियों के खेल को उजागर करने के लिए धरना दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि उनका धरना 7 अगस्त तक लगातार जाएगा और उसके बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे अन्य तरीके से अपनी मांग को मनवाने के लिए काम करेंगे।