13 मई को होने वाली गंगा पैदल पथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में

0
90

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल अगामी 13 मई, 2023 को ऋषिकेश से देवप्रयाग तक गंगा पैदल पथ यात्रा/पौराणिक चार धाम पैदल यात्रा मार्ग को पुर्नजीवित करने किये जाने के उदेश्य से प्रस्तावित ‘‘गंगा पैदल यात्रा‘‘ की तैयारियों में जुट गया है।
इसके क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने 06 अलग-अलग आयोजन समितियों का गठन करते हुए दायित्वों के निर्वहन के आदेश दिये हैं तथा अपर जिलाधिकारी को इसका नोडल अधिकारी नामित किया है।
विदित् है कि जिलाधिकारी और उनके मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ऋषिकेश से देवप्रयाग तक के पौराणिक चारधाम यात्रा पैदल यात्रा मार्ग को पुर्नजीवित करने के उदेश्य से अगामी 13 मई को ‘‘गंगा पैदल यात्रा‘‘ को प्रस्तावित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here