Home Blog Page 56

जनपद पौड़ी में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के लिए चलाया जाएगा मिशन-200 अभियान-डॉ आशीष चौहान, DM पौड़ी

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के कार्याे की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में सम्बन्धित विभाग के अधिकरियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने जनपद में दर्ज कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने व एनिमियां से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए विभाग को युद्ध स्तर पर कार्य करने के नर्देश दिये हैं।


मंगलवार को आयोजित महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में पंजीकृत 145 कुपोषित व 51 अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए मिशन-200 चलाने के निर्देश दिये है। उन्होने एनिमिया से ग्रस्त चिन्हित 08 महिलाओं महिलाओं को पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन से लाभान्वित कर एनिमियां दूर करने के निर्देश दिये हैं। जनपद को कुपोषण मुक्त करने के लिए ब्लॉक स्तरीय बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कुपोषित बच्चों व एनिमिक महिलाओं की देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी होगी, कहा कि यही विभाग व अधिकारियों का मूल उद्देश्य होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि डीबीटी की तर्ज पर पोषण अभियान का लाथ सीधे पात्र लाभार्थी तक पंहुचाने पर ही मिशन-200 को सफलता मिलेगी। जनपद के विकासखण्ड थलीसैंण व बीरौंखाल में सर्वाधिक कुपोषित बच्चें पंजीकृत है, जिसमें थलीसैंण के 44 तथा बीरौंखाल कें 28 बच्चें शामिल है। पीपीटी में दिखाये गये आंकडों में स्पष्टता न होने पर जिलाधिकारी ने डीपीओ को फटकार लगाते हुए आंकडों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में वर्तमान में छः माह से तीन वर्ष तक के 21718 बच्चों, तीन से छः वर्ष के 15781 बच्चों सहित 3149 गर्भवती व 4543 धात्री महिलाओं के पोषण को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से नियमित निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि जनपद के 1853 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से लगभग 300 के आस-पास आंगनबाड़ी केन्द्र ऐसे है जहां पर बच्चों के पंजीकरण की संख्या शून्य हैं। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्श 2022-23 के आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 1820 लाभार्थी, नन्दा गौरा योजना के अन्तर्गत 3287 आवदेन प्राप्त हुए हैं। जबकि स्पॉन्सरशिप योजना के 42, विधवा पेंशना योजना के 15394 व परित्यकता पेंशन योजना के 229 लाभार्थियों को योजनाओं लाभ दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत श्रीनगर व कोटद्वार में महिला छात्रावास के प्रस्ताव शासन को भेजे गये है, जबकि कोटद्वार में महिला नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना के लिए आंगणन तैयार किया जा रहा है। वात्सल्य सदन हेतु ग्राम च्वींचा में भवन को चयनित किया जा चुका है जबकि शेल्टर होम फॉर चिल्ड्रन के लिए एसडीएम कोटद्वार व नगर आयुक्त कोटद्वार द्वारा भूमि चिन्हित करने की कार्यवाही गतिमान है।
बैठक में सीडीपीओ महबूब खान, केन्द्र प्रशासिका वन स्टॉप सेन्टर लक्ष्मी रावत, ब्लाक स्तरीय बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू डबराल, चंद्रकांता काला, प्रीति अरोड़ा, अंजू चमोली, हेमंती रावत आदि उपस्थित थे।

पौड़ी में लोक निर्माण विभाग व छात्रसंघ पदाधिकारी आए आमने-सामने, लगाया एक दूसरे पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

0

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की अब छात्रसंघ पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धन सिंह कुटियाल से माफी मांगने की मांग की है और माफी ना मांगने पर आंदोलन की चेतावनी लोक निर्माण विभाग को दे दी है। पौड़ी छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल ने बताया कि वे वार्षिक अधिवेशन का निमंत्रण देने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के पास पहुंचे थे। इस दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें मार्च फाइनल होने की बात कहकर बाद में आने के लिए कहा गया। जिसका छात्र संघ द्वारा विरोध किया गया। छात्रसंघ ने आरोप लगाया अधिशासी अभियंता द्वारा अभद्र व्यवहार उनके साथ किया गया। जिसको कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से माफी मांगने की मांग की है और माफी मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं इस पूरे मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धन सिंह कोटियाल का कहना है कि मार्च फाइनल होने की वजह से उनके द्वारा छात्र संघ के पदाधिकारियों से अगले दिन आने की बात कही गई थी मगर जब उन्होंने यह बात कही तो छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा उन पर कुछ अभद्र टिप्पणी की गई, जो निंदनीय है उन्होंने कहा कि माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि जब उन्होंने कोई गलती नहीं की है तो माफी क्यों मांगे। दोनों ही पक्ष झुकने को तैयार नहीं है तो किस तरह से तूल पकड़ते इस मामले को सुलझाया जाता है।

सावधान ! साइबर ठगों द्वारा अब टैन्ट बुकिंग के नाम पर की जा रही साइबर ठगी

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)

पौड़ी साइबर सेल ने साइबर ठगों के झांसे में आए 04 व्यक्तियों के खातों में वापस करायी ₹78,634 /- की धनराशि

प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री सुखवीर सिंह द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर सेल को जनपद में साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

𝘾𝙖𝙨𝙚 1-
दिनांक- 03.012.2022 को आवेदक अभिषेक, निवासी-नन्दपुर, पोस्ट पदमपुर, मोटाढाक, थाना कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टैन्ट बुकिंग का झांसा देकर आवेदक से ₹ 54,892/- ऑनलाइन ठगी की गयी। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹46,000/- धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।
𝘾𝙖𝙨𝙚 2-
दिनांक- 23.01.2023 को आवेदक हर्षिल भण्डारी, निवासी-मनोहर नगर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर ₹11000/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹11,000/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।
𝘾𝙖𝙨𝙚 3-
दिनांक- 06.01.2023 को आवेदक दीपक ध्यानी, निवासी-पौडी, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर ₹20,000/- की धनराशि की ऑनलइन ठगी की गयी है । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹10,000/-की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी ।
𝘾𝙖𝙨𝙚 4-
दिनांक-06.02.2023 को आवेदक जितेन्द्र, निवासी-शिवपुर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि आवेदक द्वारा सहवन से अपनी सैलरी ₹11634/- को गलत खाते में ट्रांजिक्शन की गयी। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹11,634/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।

उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है। जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आम जनमानस से अपीलः-
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अन्जान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

साइबर पुलिस टीमः-
1.निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया (प्रभारी साईबर सैल)
2.उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान
3.मुख्य आरक्षी 210 ना0पु0 उत्तम सिंह
4.आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
5.महिला मुख्य आरक्षी 194 ना0पु0 विमला नेगी

DM पौड़ी डॉ चौहान ने ली जल जीवन मिशन की महत्वपूर्ण बैठक, बताया जनपद में 8644 के सापेक्ष 17805 पेयजल कनेक्शन लगाने के काम को किया जा चुका है पूरा

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली।
जिलाधिकारी ने पेयजल निगम, जल संस्थान व संबंधित अधिकारियों को दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष शेष कार्यो को इसी माह 28 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के टेंडर व रिटेंडर होने हैं उन्हें भी समय पर पूर्ण करें तथा कोशिश करें कि टेंडर की प्रक्रिया एक ही चरण में पूर्ण हो।
उन्होंने जल संस्थान पौड़ी, कोटद्वार व जल निगम श्रीनगर व कोटद्वार को इसी माह मार्च तक पेयजल कनेक्शनों के 18644 का लक्ष्य दिया था, जिसमें 17805 कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूलों, पंचायत घरों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक शौचालयों, अस्पतालों, पटवारी चौकी आदि प्रिमाइजेज(भवन परिसर) में शेष कार्यो की प्रगति बढ़ाते हुए जल्द कार्य पूर्ण करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत लग रहे पेयजल कनेक्शनों का सही डेटा संबंधित विभागों से लें तथा उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन लगने शेष रह गये हैं वहां भी तत्काल कनेक्शन देना पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन लग रहे पेयजल कनेक्शनों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी ने यह भी सक्त निर्देश दिये कि जिस विभाग की विभिन्न खण्डवार पेयजल संयोजन की प्रगति संतोषजनक नहीं रहेगी, उनकी जिम्मेदारी तय की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अधीक्षण अभियंता पेजयल निगम संजय सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आनंद भारद्धाज, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार, संतोष उपाध्याय, पौड़ी एस0के0 रॉय, जल निगम से बीरेंद्र भट्ट, कोटद्वार आशीष मिश्रा, श्रीनगर दिशा, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकरी उपस्थित थे।

new post

0
new post matter

DM पौड़ी डॉ चौहान ने ली जल जीवन मिशन की महत्वपूर्ण बैठक, बताया जनपद में 8644 के सापेक्ष 17805 पेयजल कनेक्शन लगाने के काम को किया जा चुका है पूरा

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली।
जिलाधिकारी ने पेयजल निगम, जल संस्थान व संबंधित अधिकारियों को दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष शेष कार्यो को इसी माह 28 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के टेंडर व रिटेंडर होने हैं उन्हें भी समय पर पूर्ण करें तथा कोशिश करें कि टेंडर की प्रक्रिया एक ही चरण में पूर्ण हो।
उन्होंने जल संस्थान पौड़ी, कोटद्वार व जल निगम श्रीनगर व कोटद्वार को इसी माह मार्च तक पेयजल कनेक्शनों के 18644 का लक्ष्य दिया था, जिसमें 17805 कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूलों, पंचायत घरों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक शौचालयों, अस्पतालों, पटवारी चौकी आदि प्रिमाइजेज(भवन परिसर) में शेष कार्यो की प्रगति बढ़ाते हुए जल्द कार्य पूर्ण करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत लग रहे पेयजल कनेक्शनों का सही डेटा संबंधित विभागों से लें तथा उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन लगने शेष रह गये हैं वहां भी तत्काल कनेक्शन देना पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन लग रहे पेयजल कनेक्शनों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी ने यह भी सक्त निर्देश दिये कि जिस विभाग की विभिन्न खण्डवार पेयजल संयोजन की प्रगति संतोषजनक नहीं रहेगी, उनकी जिम्मेदारी तय की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अधीक्षण अभियंता पेजयल निगम संजय सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आनंद भारद्धाज, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार, संतोष उपाध्याय, पौड़ी एस0के0 रॉय, जल निगम से बीरेंद्र भट्ट, कोटद्वार आशीष मिश्रा, श्रीनगर दिशा, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकरी उपस्थित थे।

BDC बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए प्रश्नों के उत्तर एक सप्ताह में BDO कार्यालय में उपलब्ध कराए अधिकारी-महेंद्र राणा,ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

द्वारीखाल(पहाड़ ख़बरसार)यमकेश्वर विधानसभा के विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग,PMGSY,राष्ट्रीय लोक निर्माण विभाग,पेयजल विभाग के मुद्दे, छाये रहे।
बैठक में प्रमुख राणा द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बी0डी0सी0 की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए प्रश्नों के उत्तर एक सफ्ताह में खण्ड विकास विकास अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराये। प्रमुख द्वारा अपन सम्बोधन में सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा इसी प्रकार आगे भी सहयोग की अपील की गयी।


PWD की चर्चा में प्रधान भलगॉव द्वारा थानखाल भलगॉव मोटर मार्ग भूमि के हस्तान्तरण के मुवाउजा के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी प्रधान अमाल्डू रेनू देवी द्वारा देवीखेत डबोली मोटर मार्ग गढे भरान डामरीकरण के बारे में सदन को अवगत कराया गया। पीएमजीएसवाई की चर्चा में प्रधान खेडा सूमा देवी द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में कण्डाखणीखाल से खेडा मोटरमार्ग का मुआबजा न मिलने के बारे में बताया गया, शिक्षा विभाग की चर्चा में प्राथमिक विद्यालय दालमीखेत, एवं प्राथमिक विद्यालय लॅगूरी के भवन मरम्मत का प्रस्ताव जिले को प्रेषित करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की चर्चा में प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाडामण्डी द्वारा जानकारी दी गयी कि सामुहिक स्वास्थ्य केन्द्र चैलूसैण में रैबिज के इन्जैक्शन उपलब्ध है। विद्युत विभाग की चर्चा में क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिह रावत द्वारा भैरवगढी पेयजल योजना को विद्युत आपूर्ति में में आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया। पेयजल विभाग की चर्चा मे प्रभाकर डोबरियाल भलगॉव डाडामण्डी द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में पानी की आपूर्ति नही हो रही है। पूर्ति विभाग की चर्चा में जिला पूर्ति अधिकारी कोहली द्वारा राशन कार्ड में छूटे हुये अन्त्योदय, BPL कार्ड बनाये जाने है तथा 31 मार्च तक आवेदन प्रस्तुत करें। डेयरी विकास विभाग की चर्चा में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा समितियो के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी कि 24 दुग्ध समितियॉ कार्यरत है ग्राम प्रधान बल्ली द्वारा गौशाला निर्माण हेतु अनुदान के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि तीन पशुओं की गौशाल हेतु रू.76000/का अनुदान देय है

ब्रेकिंग/देहरादून अब इस नाम से जाना जाएगा जौली ग्रांट एयरपोर्ट

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार) सांसद हरिद्वार लोकसभा एवं पूर्व मानव संसाधन मंत्री भारत सरकार /अध्यक्ष विमानपत्तन सलाहकार समिति देहरादून डाॅ0 रमेश पोखरियाल निंशक की अध्यक्षता में जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट भवन के सभागार में विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मति से एयरपोर्ट का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम रखे जाने की सहमति प्रदान की।


बैठक में माननीय सांसद हरिद्वार ने कहा कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट विश्व का सबसे ऐतिहासिक दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है तथा देश के सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में देवभूमि की संस्कृति का औलौकिक झलक देखने को मिले, जिससे एयरपोर्ट पर आने वाले देशी/विदेशी पर्यटक/आगन्तुक देवभूमि की सास्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक सभी चीजों से रूबरू होते हुए स्मृति को आत्मसात कर अपने साथ देश एंव दुनिया में ले जा सकें। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में राज्य के स्थानीय ब्रांडेड उत्पादों की आउटलेट इत्यादि लगवाने के निर्देश दिए, जिससे यहां के राज्य के स्वयं सहायता समूहों को रोजगार मिले तथा उनकी आर्थिकी भी बढाई जा सके।
माननीय सांसद ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में आ रही बाधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावी पैरवी करते हुए बाधाओं निस्तारित करें इसके लिए शासन स्तर, राज्य सरकार तथा उनकी ओर से भी सम्बन्धित को पत्राचार करें। साथ ही निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के आसपास अवस्थित स्कूल, कालेज, सड़क आदि को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करें। उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि पर्यटन, ग्राम्य विकास, महिला सशक्तीकरण आदि रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक एवं स्थानीय उत्पाद को मानक के अनुसार प्रभावी योजना तैयार करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करें, जिससे स्थानीय स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार की संभावनाएं बढ सके। उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण अवस्थापना के साथ ही होेने वाली व्यवसायिक गतिविधियों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व आयोजित बैठक के बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर माननीय सांसद टिहरी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर माननीय सांसद टिहरी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितिशमणी त्रिपाटी निदेशक विमाननपत्त्न प्रभाकर मिश्रा, सदस्य रवीन्द्र बेलवाल व संजीव चैहान, सहित सम्बन्धत अधिकारी विमानन कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस बार की चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड करेगी ध्वस्त:सतपाल महाराज

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

चारधाम यात्रा से पूर्व जीएमवीएन की बुकिंग का आंकडा 5 करोड़ के पार

चारधाम के लिए अभी तक 422861 लाख यात्रियों ने करवाया पंजीकरण

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार) पंजीकरण की लगातार बढ़ती संख्या और गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउसों की बुकिंग का हर रोज बढ़ता आंकडा इस बात का प्रमाण है कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए सभी विभाग समय से व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर लें।

उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के सभी विभागों को अलर्ट करते हुए कही है। पंजीकरण की लगातार बढ़ती संख्या और गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउसों की बुकिंग का हर रोज बढ़ता आंकडा इस बात का प्रमाण है कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी। उन्होने कहा कि 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ-184057, बद्रीनाथ-151955, यमनोत्री-43132 और गंगोत्री धाम के लिए 43717 यात्री अभी तक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इतना ही नहीं जीएमवीएन के गेस्ट हॉउसों के लिए 16 फरवरी 2023 से अभी तक कुल 50749105 करोड़ रुपये की बुकिंग की जा चुकी है।

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तो बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, नेशनल हाईवे, बीआरओ, पंचायत, पेयजल, खाद्य आपूर्ति और स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश के सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम रूट की सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त कर लें।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ है। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या व्हाट्सअप नंबर 8394833833 या
टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

श्री महाराज ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस बार भी चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए धामों में कतार प्रबंधन हेतु स्लॉट टोकन व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यात्रियों के पंजीकरण तथा यात्रा संबंधित जानकारी हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा से पूर्व यात्रा मार्ग की सभी सड़कों के सुधारीकरण, पैच वर्क और गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश भी दिए गए हैं। सड़कों की निगरानी के लिए एक ऐप बनाने की भी घोषणा की गई है। जिन स्थानों पर अधिकांश मार्ग अवरुद्ध होते हैं ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर जेसीबी आदि की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी।

थलीसैंण स्थित जिला पंचायत भूमि पर बने ओपन जिम पार्क का स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/थलीसैंण(पहाड़ ख़बरसार) स्वस्थ रहेगा हमारा नौनिहाल तो फिर रहेगा इंडिया की थीम पर आधारित कार्य योजना के मध्यनजर आज श्रीनगर विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने
थलीसैंण स्थित जिला पंचायत की भूमि पर बने ओपन जिम पार्क का आज लोकार्पण किया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत पौड़ी शान्ति देवी, जिला पंचायत अभियंता सुदर्शन सिंह रावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि आज के नौनिहाल आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल में ज्यादा व्यस्त हो गए हैं उन्होंने कहा कि हमारे नौनिहालों को फिट रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार ऐसे ओपन जिमों की स्थापना की जा रही है जहां पर युवा, बच्चा व अन्य लोग अलग-अलग गतिविधियां करके अपने शरीर को स्वस्थ व फिट रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर आज उनके द्वारा जिला पंचायत की भूमि पर बने ओपन जिम का लोकार्पण किया गया है। डॉ धन सिंह रावत ने कहा
कि निश्चित तौर से इस ओपन जिम पार्क का लाभ यहां के युवाओं और सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। उन्होंने जिला पंचायत को निर्देशित किया कि वे अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही ओपन जिम पार्क का निर्माण करवाएं। जिससे वहां के आसपास की जनता को ओपन जिम पार्क का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान पूर्व जिलापंचायत परवीन बुटोला, दीपक रावत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!