Home Blog Page 67

स्थानीय विधायक डॉ धन सिंह रावत द्वारा किया गया पैठाणी में निर्माणाधीन वन विश्राम गृह का निरीक्षण

0

स्थानीय विधायक व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज पैठाणी में निर्माणाधीन विश्रामगृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पैठाणी के जनप्रतिनिधि भी स्थानीय विधायक के साथ मौजूद रहे। डॉ रावत ने कहा की आज उनके द्वारा पैठाणी में निर्माणाधीन वन विश्राम ग्रह का निरीक्षण किया गया है।

इस दौरान उनके द्वारा निर्माण दाई संस्था को गुणवत्ता पूर्वक व समय अवधि के अंतर्गत वन विश्राम गृह का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से जनपद पौड़ी के पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसे विश्राम गृह को खोला जाना चाहिए। जहां पर पर्यटक आकर प्रकृति का लुफ्त उठा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अन्य वन विश्राम गृह का निर्माण क्षेत्र में कराया जाएगा जिससे पर्यटको को पहाड़ो की ओर खींचा जा सकेगा।

error: Content is protected !!