SSP श्वेता चौबे ने लक्ष्मणझूला थाने का किया वार्षिक निरीक्षण,बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन व रात्रि गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश

0
115

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
धार्मिक पर्यटन स्थल होने के दृष्टिगत पर्यटकों के साथ रखें मृदु व्यवहार l

➡️ आज दिनांक 27.02.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा थाना लक्ष्मणझूला का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सर्वप्रथम सलामी ली गई व सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया।

➡️ थाना परिसर में रखे माल मुकदमाती वाहन जो कि बेतरतीव ढंग से लगे हुये थे, जिन पर चिटबन्दी नहीं की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक को माल मुकदमाती वाहनों को तरतीबवार लगाकर रखरखाव का विशेष ध्यान रखकर वाहनों पर चिटबन्दी करने की हिदायत दी गयी।

➡️ साथ ही लावारिस माल व माल मुकदमाती की श्रेणी भी ठीक से नहीं रखी गयी। प्रभारी निरीक्षक को माल मुकदमाती वाहनों को तरतीबवार लगाकर रखने व मालों का शीघ्र निस्तारण करने की हिदायत दी गयी।

➡️ निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्मिकों से शस्त्र कवायद करायी गयी। जिसमें शस्त्रों को खोलने जोड़ने तथा उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई। शस्त्राभ्यास तथा शस्त्रों की जानकारी हेतु समय-समय पर शस्त्राभ्यास कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। शस्त्रागार में रखे आपदा उपकरणों का भी जायजा लेते हुए आपदा से सम्बन्धित सभी उपकरणों को तैयारी हालात में रखने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों को थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गम्भीरतापूर्वक सुनकर त्वरित निस्तारण कर प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता का पूर्ण विवरण जैसे नाम, पता सम्पर्क नम्बर शिकायत का विवरण आदि अंकित कर रजिस्टर में Feed Back का कॉलम बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ थाना कार्यालय के अभिलेख विशेषकर रजिस्टर नं0- 08 (ग्राम अपराध रजिस्टर), रिजस्टर नं0- 05 (माल मशरूका रजिस्टर), कैश बुक को प्रविष्टियाँ पूर्ण एवं अद्यावधिक करने एवं थाना क्षेत्र में लगने वाले त्यौहारों का विवरण एवं अंकन प्रभारी निरीक्षक को स्वयं अपने हस्तलेख में करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ प्रभारी निरीक्षक को अधीनस्थ हल्का/बीट प्रभारियों को अधिक से अधिक बीट सूचनायें अंकित कराने हेतु प्रेरित कर अंकित बीट सूचनाओं पर तत्काल आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ CCTNS पोर्टल तथा ऑनलाइन जन सेवाओं में सभी ऑनलाइन प्रविष्ठियां का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लम्बित शिकायाती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक व कार्यालय कर्मियों निर्देशित किया गया।

➡️ थाने पर लम्बित माल मुकदमाती का नियमानुसार तत्काल निस्तारण करायें। साथ ही थाने पर लम्बित अहकामात न्यायालय/अहकामात पुलिस का शत-प्रतिशत निस्तारण कर आख्या तत्काल सम्बन्धित को उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

➡️ कर्मचारी बैरक का निरीक्षण करते हुए सभी कर्मचारियों को गर्मियों के मौसम में होने वाली बीमारियों (डेंगू, मलेरिया आदि) से बचने के लिए बैरक, शौचालय, स्नानागार व आस-पास साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ निरीक्षण के दौरान थाने के समस्त कार्मिकों से वेपन हेण्डलिंग करवायी गयी। उत्कृष्ठ पिस्टल हेण्डलिंग में उपनिरीक्षक श्री राजविक्रम, वेपन हेण्डलिंग में मुख्य आरक्षी मनोहरी लाल, फिंगर प्रिन्ट लिफ्टिंग में महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी एवं थाने की साफ-सफाई में हेड मौहर्रिर विनोद चमोली, आरक्षी दिनेश गौड़, आरक्षी हर्षवर्धन एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत अवेरनेस बोर्ड की साज सज्जा करने पर होमगार्ड सुमित गुँसाई को नगद पुरुष्कार से किया गया पुरूष्कृत।

➡️ जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आगामी G-20 देशो के कार्यक्रम के दृष्टिगत महानुभावों की सुरक्षा के मध्यनजर अभी से व्यवस्थायें चाक चौबन्द करने, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी करते हुये सत्यापन की कार्यवाही अधिक से अधिक करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

➡️ थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र धार्मिक पर्यटन स्थल है, जहाँ पर देश-विदेश के लोग घूमने आते हैं। जिसके दृष्टिगत महोदया द्वारा अधीनस्थों को पर्यटकों के साथ मृदु व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ साथ ही थाना परिसर में लक्ष्मणझूला क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग ली गयी। जिसमें महोदया द्वारा उनको साइबर अपराध, महिला सम्बन्धी अपराध, नशे के दुष्परिणाम, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मॉड्यूल आदि के सम्बन्ध जागरूक करने तथा आमजनमानस के साथ-साथ अपने-अपने गांवों के क्षेत्रान्तर्गत आमजन को भी जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here