अनिल बलूनी ने कहां कांग्रेस प्रत्याशी इटली वालों को बता रहे हैं अपना,तो मुझे बता रहे बाहरी

0
77

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)भारतीय जनता पार्टी के गढ़वाली संसदीय सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी आज जनपद पौड़ी की त्रिपालीसेण,पैठाणी,पाबौ पहुंचे। जहां उन्होंने कहीं रोड शो तो कहीं आमजन से मिलकर मोदी जी की सरकार बनाने का आह्वान किया व गढ़वाल संसदीय सीट से उन्हें मत देकर विजय होने का आशीर्वाद लिया । सुबह सबसे पहले वे त्रिपालीसेण पहुंचे इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गणेश गोदयाल की गढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देने का आव्हान किया व जनता से आह्वान किया कि वे इस लोकसभा चुनाव में मोदी जी को मजबूत करने का काम करें और गढ़वाल सीट से उनके पक्ष में मतदान कर मोदी जी का हाथ मजबूत करें । उन्होंने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के गढ़वाल सीट से प्रत्याशी मुझे बाहरी कह रहे हैं मगर इटली के रहने वालों को अपना बता रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से श्रीनगर विधानसभा में अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है उससे उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा 400 जाने वाली है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लॉक प्रमुख पाबौ,डॉ रजनी रावत, दीपक रावत, संजय बलूनी,नरेंद्र सिंह भंडारी आदि मोजूत रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here