अवैध अतिक्रमण पर चलेगा प्रदेश सरकार का बुलडोजर, लोक निर्माण विभाग ने पैठाणी बाजार में अतिक्रमण को लेकर नोटिस किए चस्पा

0
24

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी/पैठाणी(पहाड़ ख़बरसार) प्रदेश सरकार द्वारा अवैध अतिक्रमण पर चलाए जा रहा बुलडोजर अब जल्द ही पैठाणी बाजार पहुंचने जा रहा है। जिसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।अब पैठाणी बाजार के व्यापारी व स्थानीय लोग सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। पैठाणी निवासी राजेंद्र रौथाण ने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रशासन मुख्य बाजार में बुलडोजर न चलाकर वैकल्पिक व्यवस्था को अपनाएं। जिससे वर्षों पूर्व बसे इस बाजार को बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर पैठाणी बाजार पर बुलडोजर चलता है तो ढाई सौ से अधिक व्यापारी व युवा बेरोजगार हो जाएंगे। इसके साथ ही गांवों से पैठाणी अपने बच्चों व नौकरी के लिए आए लोगों को भी इससे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि प्रशासन मुख्य बाजार को छोड़कर दूसरी ओर से मार्ग ले जाने का काम करें । जिससे बाजार को टूटने से बचाया जा सकेगा और बेरोजगार युवाओं को भी राहत दी जा सकेगी। वही रोजगार के लिए पैठाणी बाजार में दुकान संचालित करने वाली अनिता देवी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जबरन मुख्य बाजार में बुलडोजर चलाया जाता है व दुकानों व मकानों को तोड़ा जाता है तो इसका सीधा असर 250 से अधिक परिवारों में पड़ेगा और इसकी चपेट में आकर पलायन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से मांग करते हैं कि प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था अपनाकर बाजार को तहस-नहस होने से बचाएं। वही इस पूरे मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार बुलडोजर चलाने से पहले व्यापारियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठकर वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करें। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की हैं कि सरकार तोड़ने से पहले व्यापारियों व स्थानीय लोगों को उचित मुआवजा दें। जिससे इनको बेघर व बेरोजगार होने से बचाया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here